फिरोजाबाद। मक्खनपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के सामने एक कैंटर ने कावंड़ लेकर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में खैरगढ़ के नवली निवासी पवन की आगरा ले जाते समय मौत हो गई। दो अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में नगला भोला, खैरगढ़ निवासी सोनू और मोहिनीपुर, मक्खनपुर निवासी राजा शामिल हैं। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह जेपी इंटर कालेज के पास हुई। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के दौरान मौके पर राजगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्होंने ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर थाना मक्खनपुर का कहना है कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।