फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित मंदिर हनुमान जी महाराज एवं काली देवी मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी गुरूवार को भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा में 301 सौभााग्यशाली महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा, जलेसर रोड स्थित माॅ काली मंदिर होती हुई कथा स्थल तुलसी पैलेस पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा मार्ग पर श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं बैड बाजों की मधुर धार्मिक भजनो पर महिलाएं और युवतियां नृत्य कर रही थी। चित्रशाला की फूलों से सजी हुए रथ में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास राहुल कृष्ण भारद्वाज चल रहे थे।
मुख्य यजमान मीनाक्षी अग्रवाल, अमित अग्रवाल श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर धारण कर आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में पं. सुधाकर शर्मा, पं. दिवाकर शर्मा, मंदिर महंत प्रभाकर शर्मा, अश्वनी गुप्ता, विपिन वाष्र्णेय, संजीय अग्रवाल, मदन गोस्वामी, शिवकांत तिवारी, शिवम दीक्षित, अनुग्रह गोपल, आशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।