फिरोजाबाद। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय मोढ़ा पर जिले के 9 ब्लॉकों अध्यक्षों को मुख्य अतिथि डॉ अनिल चैधरी जोनल प्रभारी पूर्व विधायक ने शपथ ग्रहण कराई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजजॉन प्रभारी डॉ अनिल चैधरी ने कहा कि आप सबको कड़ी मेहनत करके अनुशासित रहकर पार्टी के संगठन को ब्लॉक से मंडल, मण्डल से ग्राम पंचायत और आगे वूथ तक ले जाना है। तभी हम आने वाले समय में देश और प्रदेश में नफरत फैलाने वाली जुमलेबाज सरकारों को हटाने में सक्षम होंगे। जिले के कोऑर्डिनेटर महेंद्र पाल सिंह राजपूत, अरुण यादव, शरद उपाध्याय नंदा एवं हेमंत चाहर ने भी कांग्रेसियों से समयबद्ध तरीके से संगठन सृजन अभियान को पूर्ण करने का आवहन किया और साथ ही हर स्तर पर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
जिलध्यक्ष रामनिवास यादव ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी की रीढ़ कांग्रेस का हर वो सिपाही है, जिसके दिल में पार्टी की मजबूती के लिए ज्वाला जली हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से तन मन धन से आपके हर समय साथ है। हम सबको मिलकर जनपद में एक मजबूत और बृहद संगठन खड़ा करना है। तभी हम आम लोगों को उनके हक और सम्मान दिला पाएंगे।
कार्यक्रम में शफात खान राजू महानगर अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह यादव एड,. हाजी सहीद पटेल, हाजी नासिर अहमद, राजवीर सिंह यादव, जितेन तिवारी, क्षेत्रपाल सिंह यादव, जॉनी यादव, प्रमोद रावत, अजीत कुमार यादव, ओमवीर सिंह यादव, हर विलास यादव, डॉ बीएस गौतम, रणवीर सिंह गुर्जर, सोमेश कुमार यादव, सचिन कुमार, सत्य प्रकाश, गिरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश यादव, महेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अजय यादव, अनिल यादव, अलका सिंह, जमील खान अब्बासी, जाहिर खाकसर, लक्ष्मी प्रकाश, कृपाल सिंह, रामनिवास, संजय यादव, डॉ. सर्वेश कुमार, अनिल यादव, राजेश शर्मा, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।