फिरोजाबाद: कारगिल दिवस पर शहीदो की स्मारकों पर होगा माल्यार्पण एवं पूर्व सैनिक होंगे सम्मानित

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्ययोजना की एक बैठक सिरसागंज नगर क्षेत्र में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठक में  जिलाध्यक्ष ने मण्डल अध्यक्षों व मण्डल महामंत्री को आगामी पार्टी के अभियानो की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस पर कारगिल शहीदों के स्मारकों पर साफ सफाई व शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।

जिला स्तरीय विचार गोष्ठी में पूर्व सैनिकों का सम्मानित किया जायेगा। 27 जुलाई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को जिले प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा। साथ ही बूथों पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार की।

इस दौरान ठा. राघवेंद्र पाल सिंह पूर्व चेयरमैन, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, विपिन शिवहरे, डॉ शोभित सिंह, गोपाल कृष्ण सिंह, मण्डल अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, यशपाल यादव, मंजेश शर्मा, वीरू धाकरे, राजवीर राजपूत, सागर गुप्ता, मोनू कुशवाह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।