फिरोजाबाद: कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी-डीएम

-नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग, स्टांप शुल्क से कराए जा रहे विकास कार्यो की डीएम ने की समीक्षा

फिरोजाबाद। नगर पंचायत मक्खनपुर द्वारा वंदन, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, टूंडला, सिरसागंज, नगर पंचायत फरिहा, एका द्वारा 15वें वित्त आयोग की टाइड व अनटाइड ग्रांट एवं 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क में प्राप्त अवशेष धनराशि से कराये गये प्रस्त्ुाावित कार्यों की भी समीक्षा की गयी। 

डीएम रमेश रंजन ने नगर पंचायत मक्खनपुर में वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्योें की समीक्षा की और उनको अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत मक्खनपुर में कुल 10 कार्य कराये जा रहें है, जो कुल 147.03 लाख रू के है। भोलेनाथ मन्दिर में सम्पर्क मार्ग बिल्टीगढ में सीसी सम्पर्क का निर्माण कार्य, बहुउददेशीय हॉल का निर्माण, मन्दिर के प्रांगढ में यात्रियों के लिए टीन शेड बनाने का कार्य, 50 स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य, पर्यटन सूचना केन्द्र के निर्माण का कार्य, चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, फर्श बनाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 10 कार्य प्रस्तावित किए गए। जो 206.25 लाख की अनुमानित लागत से निर्मित किए जाने है। 10 कार्यों में से 7 कार्योें को अपनी स्वीकृति प्रदान की।  एक प्रस्तावित कार्य जो वार्ड न. 6 में बाजे वाली गली में जिजौली उ.प्रा. विद्यालय में तीन अतिरिक्त कमरें एवं वारामदा निर्माण कार्य था। इस कार्य को स्वीकृत करने से पहले एडीएम विशु राजा को जांच करने के आदेश दिए है। नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज एवं नगर पंचायत फरिहा एवं एका की समीक्षा की। शिकोहाबाद में 15 वें वित्त आयोग के टाइड ग्रंाट से किये गए कार्योें का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

जिसमें इस नगर पालिका परिषद के विकास के लिए ब्लैक हॉल लोडर, सीख वाले झाडू, हैमर, ट्राइ साइकिल, वाटर कूलर, हैण्ड पम्प रिबोर के कार्य, नए हैण्ड पम्प अधिष्ठापन के कार्यों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होने नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों, अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य कराये जाए वह गुणवत्तापूर्ण हो। उसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नही प्राप्त होनी चाहिए अन्यथा आप सबके उपर जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में पीडब्यूडी एक्सईएन अतर सिंह, प्रभारी अधीक्षण अभियंता विद्युत मागेन्द्र कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।