फिरोजाबाद।: कश्मीरी गेट में दबंगों का तांडव, तमंचों से फायरिंग

-घर में घुसकर तोड़फोड़, वीडियो वायरल

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दबंगों के एक गिरोह ने खुलेआम असलहे और सरियों के साथ हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने भोलू उर्फ मुनव्वर के घर पर धावा बोलते हुए जमकर फायरिंग की और घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी खुलेआम तमंचा लहराते और दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों में वसीम, फैजान, पप्पी और पप्पी का साला शामिल बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग लंबे समय से इलाके में दबंगई और गुंडागर्दी करते चले आ रहे हैं। वारदात के दौरान की गई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में दुबक गए और बाजारों में भी सन्नाटा छा गया।

पीड़ित भोलू उर्फ मुनव्वर और उनके भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। परिजनों का आरोप है कि दबंग लगातार विवाद खड़ा कर दबाव बनाने की कोशिश करते थे और कई बार पहले भी धमकियां दे चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में शांति व्यवस्था कायम की जाएगी। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी वसीम प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे से जुड़ा हुआ है और इलाके में विवादित मामलों में उसकी दबंगई की चर्चा पहले से रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से और खौफ में हैं। मोहल्ले में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अचानक हुए इस हमले ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि ऐसे दबंगों के हौसले पस्त हों और क्षेत्र में फिर से शांति लौट सके।