फिरोजाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल कीे 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में व्याख्यान एवं कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम दिवस पर व्याख्यान एवं शपथ दिलाई गई। द्वितीय दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय एकता में शक्तिः आज के युवाओं के लिए पटेल का संदेश, एक भारत का दृष्टिकोण, राष्ट्रीय अखंडता एवं एकीकरण, सरदार पटेल की भावना रहा।
छात्राओं ने कविता के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और विचारों को प्रकट किया। जिसमें प्रथम सना बीए-5 सेमेस्टर, द्वितीय आलिमा बीए-5 सेमेस्टर, दीपांशी बीए-3 सेमेस्टर और तृतीय वंदना बीएससी प्रथम सेमेस्टर रही। प्रतियोगिता का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. प्रिया सिंह एवं डॉ. निशा द्वारा किया गया।

