फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत भीम नगर बाजार समिति की एक बैठक तारा चंद राठौर के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में 16 सितम्बर को खाद औषधि विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर 16 सितम्बर को खाद औषधि विभाग के कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से काली पट्टी बांधकर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। सैंपलिंग के नाम पर छोटा मझोला व्यापारी का सैंपल भरने के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है।
जबकि नामची बड़े-बड़े तेल के स्टॉकिस्ट एवं नामची दुकानदारों से महीनादारी सुविधा शुल्क लेकर उनका सैंपल नहीं भरे जाते हैं। छोटे दुकानदारों से चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर एवं क्षेत्रीय सेनेटरी इंस्पेक्टर सैंपल के नाम पर डरा कर उनसे चैथ वसूली करते है। इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर खाद औषधि विभाग के कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से काली पट्टी बांधकर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की होगी।
बैठक में अलंकार चैधरी, कार्यक्रम संयोजक ताराचंद राठौर, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, ओमप्रकाश राठौर, आकृति सहयोगी, ममता गुप्ता, राकेश शर्मा, सतीश राठौर, राजेश कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, नरेश बाबू वर्मा, अजय कुमार राठौर, महावीर सिंह, अभिषेक जैन, सूरजभान राठौर आदि मौजूद रहे।
वहीं फर्नीचर एवं गिफ्ट बाजार एसोसिएशन काठ बाजार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने बताया कि हमारी कमेटी अंबेश शर्मा महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में कार्य कर रही है। 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले सम्मेलन में हमारा फोटो बगैर अनुमति के लगा दिया गया है। इसे हमारा कोई लेना देना नहीं है।