फिरोजाबाद: खड शिक्षा अधिकारी ने नगला सिंघी क्षेत्र के स्कूलों का किया निरीक्षण

-मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई-खंड शिक्षाधिकारी

फिरोजाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मान्यता वाले व मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों की जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को नगला सिंघी क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया।

खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एनएसटी पब्लिक स्कूल संचालित किया जा रहा था। जांच टीम को देखकर स्कूल संचालक मौके से फरार हो गया।टीम ने वहां मौजूद बच्चों के अभिवावकों से बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने की सलाह दी।

वहीं बड़ी छर्री में एनएसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 तक मान्यता थी। स्कूल के नियमों के विपरीत कक्षा 9 की पढ़ाई भी चल रही थी। बीईओ ने कक्षा 9 के छात्रों को बाहर जाने का निर्देश दिया, स्कूल संचालक ने छात्रों को रोका और बीईओ को धमकाना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए बीईओ ने नगला सिंघी थाने की पुलिस को बुलाया।

थाना अध्यक्ष रमित कुमार आर्य पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे, पुलिस की मदद से छात्रों को बाहर निकल गया। बाद में स्कूल संचालक ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी। बीईओ ने बताया कि बिना मान्यता और नियमों के विपरीत कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई जारी रहेगी।