फिरोजाबाद। जनपद में अपात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाए जाएंगे। सभी लाभार्थियों की केवाईसी शत प्रतिशत होनी चाहिए। राशन का वितरण पात्र कार्ड धारकों को ही देने के निर्देश पूर्ति निरीक्षकों और राशन दुकानदारों को दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पूर्ति निरीक्षकों एवं राशन दुकानदारों की बैठक में खाद्य आयुक्त भूपेंद्र यश चैधरी ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी अवश्य कराऐं, जिससे उन्हें निर्बाद्ध रूप से राशन की प्राप्ति हो सके। किसी भी अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड न बनाए। कोटेदारों से वार्ता कर उनकी शिकायतें सुनी।
कोटेदारों ने कहा कि उनके पास राशन समय से नहीं पहुंचता है। आयुक्त ने समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि उन गांवों को चिन्हित करें जहां राशन समय से नहीं पहुंचता है। इसका तत्काल समाधान कराया जाए। कोई भी कोटेदार किसी भी अधिकारी के दबाव में कार्य न करें, शासन का उद्देश्य है की वंचित एवं शोषित व्यक्ति को राशन मिले, इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार का अनुचित दबाव को सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, अपर आयुक्त राजेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।