फिरोजाबाद: खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिष्ठान, पनीर व खो नष्ट कराया

फिरोजाबाद: खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिष्ठान, पनीर व खो नष्ट कराया

फिरोजाबाद। खाद्य विभाग द्वारा दीपावली पर्व पर मिलावटी मिठाईयों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाएं जा रहे अभियान में नगर क्षेत्र में कई दुकानों पर छापामारकर मिलावटी मिठाई व खोया नष्ट कराया। छेना और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे है। 

सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पांडे के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने सुहाग नगर स्थित विपिन वार्ष्णेय, छारबाग स्थित शिशु पाल मिष्ठान भंडार, मैनपुर चौराहा शिकोहाबाद प्रतिष्ठानों पर सरसों का तेल और घी का नमूला लेकर 50 हजार रू मूल्य का घी सील कर दिया है।

न्यू मार्केट गल्ला मंडी टूंडला में पवन कक्कड़ के प्रतिष्ठान से दो घी के नमूने लिए। वहीं शहर में सुबह चंद्रवार गेट स्थित खो मंडी में पाउडर से बने चार कुंतल खोये को नष्ट कराया गया। 90 हजार रू. के मूल्य का पनीर फिकवा दिया। छापामार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर, रमेश चंद्र, संजीव कुमार, विनोद वर्मा, उमेश कुमार, यशपाल यादव, सूरज, अरूण शामिल रहे।