फिरोजाबाद। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में जिला एथलॉटिकस् एसोसिएशन के तत्वावधान में उसायनी स्टेडियम में मनाई गई। जिसमें तीन दिवसीय खेलों का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि खेलकूद हमें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। साथ ही हमे तनाव मुक्त कर आपसी सौहार्द को बढ़ाते हुए समाज को एकरूपता के सूत्र में बांधते हैं। कोच श्यामवीर सिंह दद्दा ने कहा कि खेलकूद हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ करते हैं, हमने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खिलाड़ियों को भेजने का कार्य किया है।
आज रेस, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 8 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में यंग स्कॉलर एकेडमी शिकोहाबाद व कलावती स्कूल सहित दर्जनभर के स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मनोज इंडोलिया, अमित यादव, रंजन मेम, प्रवीण आदि मौजूद रहे।