फिरोजाबाद। जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय चैंस टूर्नामेट का आयोजन किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जायेगा। जिसमें अंडर-9, 11, 13 और 15 के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे।
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मयंक भटनागर ने हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियन बनी भारत की बेटी दिव्या देशमुख को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया जिला के स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 5, 6 और 7 सितम्बर को किड्स कॉर्नर स्कूल में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव सौरव लहरी ने बताया कि टूर्नामेंट के सर्कुलर को जनपद के प्रत्येक विद्यालय में पहुंचाया जाएगा और अधिक से अधिक छात्र छात्रों से प्रतिभाग करने के लिए अपील की जाएगी। उपाध्यक्ष अनिल परिहार ने बताया कि टूर्नामेंट आयु वर्ग के अनुसार खेला जाएगा जैसे अंडर-9, अंडर 11, अंडर- 13 व अंडर-15 के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संकल्प शर्मा ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को कैश प्राइज व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।वही कोषाध्यक्ष चेतन दीक्षित ने बताया कि सर्कुलर में दिए गए क्यूआर कोड पर फीस जमा करके तत्पश्चात दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल फॉर्म भरकर प्रतिभागी एंट्री पा सकते हैं।
संयुक्त सचिव आशीष मिश्रा ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की अपील की। अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए मनीष शर्मा को को-ऑडिटर व उत्कर्ष पाठक को सदस्य के रूप में जोड़ा है।