फिरोजाबाद। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था पेस दिशा चिल्ड्रन प्रोग्राम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को मासिक स्वास्थ्य प्रबंधन किट का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम 15 शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाली 216 नामांकित एवं प्रायोजित किशोरी बालिकाओं को मासिक स्वास्थ्य प्रबंधन (माहवारी प्रबंधन) किट का वितरण दिशा संस्था के परियोजना कार्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. फारूक डिप्टी सीएमओ एवं प्रबल प्रताप सिंह जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक के मार्गदर्शन में बालिकाओं को मासिक धर्म एवं व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही किट के उपयोग को लेकर संवादात्मक सत्र भी आयोजित किए गए। प्रत्येक किट में सैनिटरी पैड, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, कंघी एवं नेल कटर शामिल थे, जो न केवल मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहायक हैं, बल्कि बालिकाओं के समग्र व्यक्तिगत स्वच्छता को भी सुदृढ़ करते हैं।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ फारूक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को स्वच्छता के आवश्यक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना, मासिक धर्म से जुड़ी झिझक को कम करना, तथा विद्यालयों में उनकी उपस्थिति और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में अभिभावकों की सहभागिता ने इसे और भी प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रभा आर्य ने कहा कि पेस दिशा का यह कार्यक्रम समुदाय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने और किशोरी बालिकाओं को गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए सक्षम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर कासिम अली, अनुपम शर्मा, नीतू सिंह, वंदना शंखवार आदि उपस्थित रहे।