फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, खेल परिसर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पाखड़ के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान बबलू (25 वर्ष) पुत्र रिशाल लोधी राजपूत निवासी भादलपुर, थाना जसराना के रूप में हुई है।
बताया गया कि बबलू कई वर्षों से अपनी बुआ के यहां गांव कुतुबपुर में रह रहा था। शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में पहुंचकर उसने पाखड़ के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना जसराना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरवाते हुए मोर्चरी भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि बबलू स्वभाव से शांत और मेहनती युवक था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।
