फिरोजाबाद। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल के संयोजन में लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, रुचि खण्ड-1, शारदा नगर, बंगला बाजार रोड, लखनऊ में किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के टीम लीडर की भूमिका में जनपद की पांच प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया। जिनके मॉडलों का अवलोकन अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के नवाचारी मॉडलों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।