फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी में एकादशी पर ठंडाई का हुआ वितरण


फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी रामलीला मंदिर पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मंदिर समिति द्वारा ठंडाई प्रसाद का वितरण किया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।

मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली  निर्जला एकादशी के महत्व को बताते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार ऐसा समय आया कि भीम सेन ने वेदव्यास को बताया कि उनके भाई हर महीने में पढ़ने वाली दो एकादशी व्रत रखते है, लेकिन मेरे लिए हर माह में दो बार व्रत रखना अधिक कठिन है। ऐसे में वेदव्यास ने निर्जला एकादशी व्रत करने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि इस व्रत से 24 एकादशी व्रत का शुभ फल प्राप्त होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी देवी का जन्म श्री हरि विष्णु के शरीर से हुआ है, इसलिए उन्हें विष्णु की बेटी भी माना जाता है। एकादशी के दिन दान के लिए घड़े में जल भरकर मिठाई, फल, वस्त्र, आभूषण, बांस का पंखा अपनी व्यवस्था के अनुसार दान करने से सारे कष्ट दूर होते हैं। भगवान विष्णु की कृपा से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है।

ठंडाई वितरण के समय मंदिर समिति के पंकज भारद्वाज, ठाकुर अजय पाल सिंह, नरेश चैहान, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, मंजू भारद्वाज, प्रतिभा वशिष्ठ, सुनीता भारद्वाज, साधना, नीलम आदि मौजूद रहे।