फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद से उनके कार्यालय पर मिला। रामलीला महोत्सव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि 11 सितंबर को शाम 7 बजे गणेश शोभायात्रा कंपनी बाग गौशाला से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर लेबर कॉलोनी रामलीला प्रांगण संतोषी माता पर विश्राम करेंगी। 19 सितंबर को सायं 7 बजे राम बारात शोभा यात्रा पथवारी माता दुर्गा मंदिर चंदवार गेट से निकाली जायेगी। प्रतिदिन शाम को 8 बजे से रामलीला का मंचन होगा।
प्रतिनिधि मंडल ने रामलीला मंचन को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समुचित पुलिस फोर्स की व्यवस्था किये जाने की मांग एसपी सिटी से की है। इस दौरान समिति के लक्ष्मीकांत शुक्ला, पंकज भारद्वाज, कैलाश गोस्वामी, मधुरिमा वशिष्ठ, श्यामू पांडे आदि मौजूद रहे।