फिरोजाबाद: लेबर कॉलोनी में राम बारात के दौरान हादसा

-जनरेटर में फंसी लुंगी से युवक की मौत

फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी स्थित राम बारात में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। राम जी के डोले के साथ चल रहे जनरेटर पर तैनात युवक की लुंगी अचानक मशीन में फंस गई। 

घटना इतनी तेजी से हुई कि युवक संभल भी नहीं पाया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग उसे गूंगा नाम से जानते थे।

पुलिस ने राम बारात में मौजूद बैंड स्वामी को थाने में बैठाया है और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राम बारात लेबर कॉलोनी से निकल रही थी। इसी दौरान जैसे ही जनरेटर स्टार्ट किया गया, वहीं खड़ा युवक मशीन में फंस गया। अ

चानक हुई इस घटना से पूरे यात्रा में मातम छा गया और श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। थाना लाइन पार क्षेत्र के इस हादसे से बारातियों की खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।