फिरोजाबाद: लेवर कॉलोनी रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने श्रीनिवास शर्मा

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी की एक बैठक पीपल वाले महादेव मंदिर लेबर कॉलोनी पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रामलीला के संस्थापक एवं मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि द्वारा की गई। 

समिति के सदस्य पंकज भारद्वाज ने वर्ष 2025 के अध्यक्ष पद हेतु श्रीनिवास शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। सर्व सम्ममि से सभी सदस्यों ने श्रीनिवास शर्मा के नाम पर मोहर लगा दी। श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि विगत 44 वर्षों से लेबर कॉलोनी में रामलीला का आयोजन नगर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से होता रहा है। 

इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ 11 सितंबर को श्री गणेश शोभायात्रा से होगा। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात 19 सितंबर को चंदवार गेट से निकाली जाएगी। दो अक्टूबर विजय दशमी पर रावण का विशालकाय पुतला दहन किया जाएगा।

बैठक में श्यामानंद गिरी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, दिनेश पांडे, अनार सिंह यादव, मुकेश शुक्ला, सुनील अग्रवाल, राजीव शर्मा, सुनील वर्मा, संजीव वशिष्ठ, श्यामू पांडे, हिमांशु बिष्ट, प्रदीप शर्मा, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, कमलेश यादव, आदि मौजूद रहे।