फिरोजाबाद: लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित होता है निपटारा-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद: लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित होता है निपटारा-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। मंगलवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दबरई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के इतिहास और उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान की। 

पराविधिक स्वयंसेवक कल्पना राजौरिया ने कहा कि आगामी 13 दिसम्बर को लगने वाली लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित निपटारा कराया जा सकता है। लोक अदालत मे न तो अधिक समय लगता है और न ही खर्च। इसमें बैंक, बिजली, परिवहन, पारिवारिक विवाद, और छोटे आपराधिक मामलों का निपटारा एक ही दिन में संभव है। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में किया गया। इस दौरान पीएलवी नीलम दुबे, वार्डन अरशद परवीन, शिक्षिका लता शर्मा, मीना शर्मा, प्रतिमा मौजूद रहीं।