फिरोजाबाद: लोकगीतों के माध्यम में पावरग्रिड कॉरपोरेशन में भ्रष्टाचार मुक्ति दिया संदेश

फिरोजाबाद: लोकगीतों के माध्यम में पावरग्रिड कॉरपोरेशन में भ्रष्टाचार मुक्ति दिया संदेश

फिरोजाबाद। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सोफीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भ्रष्टाचार के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मैनपुरी से आई पूजा लोकगीत पार्टी ने प्रस्तुति दी। लोकगीत और संवादों के माध्यम से टीम ने संदेश दिया कि समाज को भ्रष्टाचार जैसी बुराई से मिलकर लड़ना होगा, तभी राष्ट्र सशक्त और स्वच्छ बन सकता है। डीजीएम संजीव कुमार सिंह, वीडी कोशिक ने कहा कि पावरग्रिड हमेशा जनहित और पारदर्शिता की दिशा में कार्य करता है। इस अवसर पर ऐके कुलश्रेष्ठ मुख्य प्रबंधक, शिवराम, कनिष्ठ अभियंता, रघुराज समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।