फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री की प्रेरणा से एनकेप योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा अवमुक्त धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों एवं भाजपा नेताओं के संग नैनी रोड शीतला माता मंदिर पर हवन-पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा 90 लाख 20 हजार 443 रू. से कराया जायेगा।
शुक्रवार को मेयर कामिनी राठौर ने वार्ड न. 47, 55 और 63 में क्षेत्रिय पार्षदों एवं भाजपा नेताओं के संग नैनी रोड शीतला माता मंदिर परिसर में सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। एनकेंप योजना के अंतर्गत नैनी रोड, जीशान पेंट की दुकान से शीतला माता मंदिर से कुरैशियान कब्रिस्तान से डाॅ प्रमोद के मकान तक क्षतिग्रस्त एवं गड्डायुक्त सड़क सीसी द्वारा बनाई जायेगी।
महापौर ने बताया कि उक्त वार्डो में सड़क बहुत खराब हालत में थी। क्षेत्रिय लोगों की मांग पर उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे लोगों का जलभराव व गदंगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान राधेश्याम यादव, डाॅ प्रमोद यादव, गुड्डा पहलवान, लाला राइन गांधी, रूकईया बानों, शाहजहाॅ बेगम आदि मौजूद रहे।