फिरोजाबाद: महापौर ने स्वयंसेवी संगठनों की महिलाओं के संग किया वृक्षारोपण

-रामलीला चैराहा स्थित पारसनाथ पार्क में रोप 200 से ज्यादा फूल व छायादार पौधे

फिरोजाबाद। शहर के प्रमुख पार्कों में हरियाली के लिए पौधारोपण किया जाएगा। अभियान के तहत शनिवार को महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख पारसनाथ मार्केट पार्क में स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं ने 200 से अधिक फूल व छायादार पौधों रोपेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शहर के प्रमुख पार्कों में हरियाली के लिए पुख्ता प्रबंध होंगे। मुख्य क्षेत्रों व वार्डों के आंतरिक भाग में स्थित पार्कों के सौदर्यीकरण व रखरखाव के लिए स्वयंसेवी संगठनों को जागरूक किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने स्वयंसेवी संगठनों की मद्द से पार्कों में पौधरोपण की योजना बनाई है। इसी क्रम में शनिवार शहर के प्रमुख रामलीला चैराहा स्थित पारसनाथ मार्केट पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।


महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता हुए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने इस दौरान फूल व छायादार प्रजाति के करीब 200 से अधिक पौधे रोपे। पौधरोपण कार्यक्रम में उपसभापति नगर निगम विजय शर्मा, स्वयंसेवी संगठन शुभ मंगलम सेवार्थ संस्थान की अध्यक्ष निशी शर्मा, जिला ब्राहम्ण महासभा की महिला मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश शर्मा, वरिष्ठ उद्यमी सिंगराज यादव, शशि यादव, पार्षद पूनम शर्मा, पार्षद रेखा यादव, पार्षद प्रतिनिधि मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।