फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में 21 से 25 सितम्बर तक होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों को भव्यता एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन लोहामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला नं. 1 पर किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, समाजसेवी किशन बिहारी गर्ग, समाजसेवी ई एससी अग्रवाल ने अग्रकुल के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा अग्रसैन एवं महारानी माधवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पूर्व पार्षद कृष्णमुरारी अग्रवाल ने कहा कि नगर के समस्त अग्रबंधु एकजुट होकर तन, मन, धन से शोभायाा में सम्मिलित होकर अग्रवाल समाज की एकजुटता का प्रदर्शन कर दिखायें।
मुख्य अतिथि देवीचरन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हर क्षेत्र में आगे है। समिति के संयोजक उदित गर्ग, शुगम गोयल ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर को रात्रि 6 बजे रामद्वारा रामलीला चैराहा पर स्थित महाराजा अग्रसैन की मूर्ति पर अग्रोहा विकास समिति द्वारा महाराजा अग्रसैन का भव्य फूल बंगला एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा।
22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे अग्रवाल धर्मशाला नं. 1 पर हवन पूजन, शाम 7 बजे राजादाल मिल रसूलपुर से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निर्धारित मार्गो से निकाली जायेगी। इस दौरान बालकिशन अग्रवाल, मनोज बंसल, राकेश अग्रवाल, अजय ताऊ, कृष्णमुरारी अग्रवाल, अभिषेक मित्तल क्रांती, भारतेंद्र राजू, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, अजय बंसल, प्रांजल सिंघल, राहुल अग्रवाल, नमन बंसल, राजीव बंसल आदि मौजूद रहे।