फिरोजाबाद: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल स्टेशन रोड पर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्लवे, नर्सरी, केजी के बच्चें राधा-कृष्ण के स्वरूपों में नजर आएं। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के पं्रबंधक राजेंद्र कुमार जैन राजा, प्रधानाचार्या नीलम शुक्ला ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं प्रधानाचार्या ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों का तिलक कर कार्यक्रम का आगाज किया।


वहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्लेवे, नर्सरी और केजी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चे राधा, कृष्ण के स्वरूपों बड़े मनमोहक नजर आए। हर कोई उनकी छवि को देख प्रफुल्लित दिखाई दिया। वहीं विद्यालय प्रांगण में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रांगण में मटकी फोड कार्यक्रम सम्पन्न हुई।

श्रीकृष्ण के स्वरूपों में नित्यांश, रूद्राश, ओजस, राधा के स्वरूप में देवांशी, कायरा, सुभाक्षी, अभिका, आराध्या ने अपनी भूमिका अदा की। देवांशी और नित्यांश का प्रदर्शन सराहनीय रहा।