फिरोजाबाद: महिला और पुरूष को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रू. का लगाया जुर्माना

फिरोजाबाद: महिला और पुरूष को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रू. का लगाया जुर्माना


फिरोजाबाद। एसएसपी के निदेशन में चलाएं जहॉ रहे ऑपरेशन कन्विर्जेशन अभियान में मॉनीटरिंग सेल की गई ठोस पैरवी एवं साक्ष्यों के आधार पर विद्वान न्यायाधीश ने एक महिला और पुरूष को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 20-20 हजार रू. का जुर्माना किया है। 
थाना खेरगढ़ में जून 2025 में दर्ज हुए मुकदमें धारा 103 (1) डीएनएस मेें अभियुक्त गोविंद पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी अलीनगर कैंजरा थाना टूंडला, रोशनी पत्नी सत्येंद्र सिंह निवासी बैरनी थाना खेरगढ़ को न्यायाधीश ने साक्ष्यों के आधार दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाकर 20-20 हजार रू. का जुर्माना किया है। सजा दिलाने में अभियोजक अजय कुमार शर्मा, पैरोकार योगेश शर्मा योगदान रहा।