फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह 16 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री, महिलाऐं और बच्चे प्रतिभाग करेंगे। महिला आयोग की सदस्या ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
नारखी ब्लॉक में महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने कहा कि आज बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तक सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, जिससे हमारी महिलाएं मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक रूप से सशक्त होकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। महिला आयोग की सदस्य ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें फल वितरित किये।
साथ ही नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया। जबकि कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका आत्मबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिला प्रोबेसन अधिकारी मिथलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।