फिरोजाबाद: महिला बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव मैनपुरी की टीम रही प्रथम

फिरोजाबाद: महिला बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव मैनपुरी की टीम रही प्रथम

फिरोजाबाद। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय महिला बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन पालीवाल डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद में किया गया। जिसमें महात्मा गांधी महाविद्यालय फिरोजाबाद, चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय आगरा, आरसी ए कॉलेज मथुरा, नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव मैनपुरी, आगरा कॉलेज आगरा, आरबीएस कॉलेज आगरा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

अंतर महाविद्यालय महिला बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव मैनपुरी की टीम प्रथम, राजा बलवंत सिंह कॉलेज आगरा की टीम दूसरे स्थान पर रही। ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी दो दिसंबर को लुधियाना में होने वाली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में आंबेडकर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज फिरोजाबाद की मेघा यादव व पल्लवी का चयन टीम में हुआ है,

इसके अलावा गुनगुन, राखी, अंशिका, लवी का भी चयन हुआ। प्रो0 विशाल पाठक प्राचार्य पालीवाल महाविद्यालय ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजन सचिव गजेंद्र यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उप सचिव मनु यादव, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रवीण कुमार, डॉ  अमृता सिंह, डॉ रूपा, मंजू दलाल, दिनेश कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, डॉ नेहा शाक्य आदि मौजूद रहे।