फिरोजाबाद: महिला एवं पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 15 को

फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में  दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को  सुबह 6ः30 बजे महिला एवं पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय  दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 अगस्त शाम 5 बजे तक करवा सकते है ,पंजीकरण  पूर्णतः निशुल्क है। यह जानकारी मुकेश कुमार क्रीड़ाधिकारी ने दी है।