फिरोजाबाद: महिला शक्ति ग्रांड तीज एग्जीबिशन 17 को

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा 17 जुलाई को फिरोजाबाद क्लब में एक ग्रांड तीज एग्जीबिशन लगायी जा रही है।

अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा से ही सेवा कार्य करती आयी है। इस तीज एग्जिबिशन में स्टॉल बुकिंग कराने से जो भी धन लाभ होगा, वो सारा धन सामाजिक सेवा कार्य में ही लगाया जाएगा। एक्जीबिशन का मुख्य आकर्षण हर दो घंटे में लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। जिसमें शहर के रवींद्रनाथ कन्हैया लाल सर्राफ द्वारा चाँदी का उपहार दिए जाएगें।

प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग ने बताया कि इस एग्जिबीशन में नोएडा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, कानपुर, शिकोहाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद आदि विभिन्न शहरों से स्टॉल लग रही है। जिसमें सोने चाँदी के आभूषण, डिजायनर सूट साड़ी, आर्टिफिशियल डिजाइनर ज्वेलरी, रेजिन प्रोडक्ट, राखी, भगवान की पोशाक, घरेलू उपयोगी सामान आदि अन्य सामान है।

वित् निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने सभी महिलाओं कहा कि तीज एग्जीबिशन में अधिक से अधिक संख्या में आकर शॉपिंग करें। साथ ही मनोरंजन गेम एवं चटपटी चाट का भी आनंद लें।