फिरोजाबाद: महिला सुरक्षा समिति ने डाॅक्टर्स डे पर सीएमएस डाॅ नवीन जैन को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। डॉक्टर्स डे के अवसर महिला सुरक्षा समिति ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन कुमार जैन का सम्मान किया। 

पंकज भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार ने 1991 में एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के रूप में घोषित किया है। यह दिन प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती का प्रतीक है। चिकित्सक दिवस एक विशिष्ट थीम के साथ मनाया जाता है।

इस वर्ष की थीम थी, मास्क के पीछे चिकित्सकों को कौन ठीक करता है। कोविड जैसे संकट में भी जब अपने भी अपने के पास ना आ पाते हैं, उसे भीड़ भारी वार्ड में भी सिर्फ डॉक्टर साथ निभाते हैं। जो धरती पर रहते रहते जनमानस की प्रार्थना के रूप में ईश्वर का दर्जा पाते हैं।

इस अवसर पर मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, पायल मित्तल, रिचा दीक्षित, सुमित्रा सिंह, पंकज भारद्वाज, रणजीत सिंह, भारत सिंह, विश्वास भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।