फिरोजाबाद: महिला सुरक्षा समिति ने एसपी सिटी एवं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का बांधा रक्षासूत्र

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर महिला सुरक्षा समिति की बहनों ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को रक्षा सूत्र बाधा।  

इस अवसर पर एसपी सिटी ने महिला सुरक्षा समिति की बहनों का धन्यवाद ज्ञापित कर रक्षा करने का वचन दिया। उसके बाद महिला सुरक्षा समिति की बहनों ने अटल पार्क जाकर हिंदू जागरण मंच के सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही हिंदू जागरण मंच के भाइयों ने संकल्प लिया कि वह सनातन धर्म की सभी बहनों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहेंगे।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा समिति की तरफ से मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, नीलम सिंह, सुमित्रा सिंह, अंजलि, लक्ष्मी के अलावा भारत सिंह यादव, रणजीत सिंह, मोहन अग्रवाल, नंदकिशोर, अभिषेक, विशाल कटारिया, जयप्रकाश राठौर, सुमित सागर आदि उपस्थित रहे।