फिरोजाबाद। राहगीर महिलाओं को झांसा देकर सवारी के रूप में ईकों कार में बैठाकर उनके सामान को ले जाने के मामले मे पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगदी, आभूषण, मोबाइल, ईको कार बरामद हुई है।
थाना टूंडला में एक महिला ने ईको कार चालाकों के खिलाफ 2 अगस्त को रिर्पोट दर्ज कराई थी। ईको कार नंबर डीएल 08 सी एएच 4608 का चालक व सवारी सवारी के रूप में बैठे बदमाश महिला के साथ धोखाधड़ी कर सामान लेकर भाग गए थे। रिर्पोट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए।
मुखविर की सूचना पर छापा मारकर अभियुक्त बेदप्रकाश पुत्र मनोहर लाल, सत्यप्रकाश पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासीगण भजनपुरा दिल्ली को गांव अलावलपुर रोड से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ईको कार, चाकू, सोने का मंगल सूत्र, 1500 रू नगद, दो मोबाइल मिले है।