फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने एक घर में छापा मारकर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 51 हजार, 160 रू. बरामद हुए है।
थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करहल रोड स्थित कृष्णा नगर में अर्चना सिंह के घर पर छापामार कर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों में प्रदीप कुमार पुत्र मुन्नालाल, लखन गिहार पुत्र रामू, भुवनेश कुमार पुत्र अमर सिंह, राहत खान उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल शहीद, सनी अली पुत्र इश्त्याक अली, सोनू पुत्र शब्बीर खान, गृह स्वामी अर्चना सिंह उर्फ भूरियां पत्नी दिल्ली कुमार शामिल है।
जुआरियो के पास से 51 हजार, 160 रू. बरामद हुए है। थाना जसराना पुलिस ने गश्त के दौरान छापामार कर अभियुक्त चंद्रशेखर पुत्र फूलन निवासी निजामपुर थाना जसराना को एक तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना रसूलपुर पुलिस ने इमरान अब्बास पुत्र हाकिम अली निवासी आसफाबाद को 22 क्वाटर देशी शराब सहित पकड़ा है।
थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने छापामार कर मनोज कुमार पुत्र प्रेमचंद्र निवासी नलकूप काॅलौनी आसफाबाद को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया है। थाना नसीरपुर पुलिस ने गेगस्टर में वांचित चल रहे अजय पाल पुत्र महाराज सिंह निवासी लखनपुर को गिरफ्तार किया है।