फिरोजाबाद: माँ भारती की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए डाॅ मुखर्जी का बलिदान देशवासियों को देता रहेगा प्रेरणा-उदय प्रताप सिंह

फिरोजाबाद। देश की एकता, अखंडता के पर्याय, जनसंघ के संस्थापक एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पहला कार्यक्रम नौशहरा मण्डल, दूसरा मदनपुर मण्डल भवानी रिसोर्ट, तीसरा नगला खंगर मण्डल, चैथा सिरसागंज मण्डल में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं मण्डल अध्यक्षों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्र की अखंडता के लिए उनका बलिदान, भारत की गौरवगाथा का अमिट अध्याय है। उनके सिद्धांत व संकल्प आज भी हम सभी देशवासियों के लिए पथ प्रदर्शक हैं। ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ उनका यह उद्घोष आज भी हर राष्ट्रभक्त के हृदय में जोश और जागरूकता की भावना भर देता है।

माँ भारती की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए दिया गया आपका बलिदान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा और त्याग की प्रेरणा देता रहेगा। पूर्व विधायक हरीओम यादव ने राष्ट्र के अमर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं।


इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, ठा राघवेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन, योगेश प्रताप सिंह बघेल, जोगेंद्र यादव, डॉ शोभित सिंह,  मण्डल अध्यक्ष मंजेश शर्मा, यशपाल यादव, पंकज राजपूत, वीरू धाकरे, ज्योति गुप्ता, सागर गुप्ता, गोपाल सिंह आर्य, मोनू कुशवाहा, रामवीर, नितिन, योगेन्द्र राजपूत, प्रवेश कुशवाहा, जितेन्द्र, इंद्रेश चक, जोहरी सिंह अरविंद, देवेन्द्र, जेपी बघेल, अर्पित राठौर, विजय तौमर, अखिलेश गौतम, संजय बैस, संदीप बघेल आदि मौजूद रहे।