फिरोजाबाद। पुलिस ने मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 14 जुलाई को पतारा चैराहे के पास स्थित दो मंदिरों से घंटे चोरी हुए थे। इस मामले में थाना एका में मुकदमा दर्ज किया गया था।
12 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गोपालपुर के पास बंद भट्टे की झाड़ियों के निकट एक ईको गाड़ी में चोरी का माल और अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एका और उनकी टीम ने गोपालपुर के पास चेकिंग शुरू की। जब पुलिस ने ईको गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश अर्जुन के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अर्जुन समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों में मदन मोहन कठेरिया, अमन मिश्रा और विकास मिश्रा शामिल हैं। सभी आरोपी मैनपुरी जिले के अकबरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बदमाशों से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चोरी किए 14 घंटे, एक कटर, 2,310 रुपये और ईको गाड़ी बरामद हुई है। घायल आरोपी को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।