फिरोजाबाद: मंगल बाजार को किसी ओर स्थान पर सिफ्ट करने की मांग 

-व्यापारियों ने नगर विधायक के समक्ष रखी बात

फिरोजाबाद: मंगल बाजार को किसी ओर स्थान पर सिफ्ट करने की मांग 

फिरोजाबाद। पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की एक बैठक फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने सदर विधायक के समक्ष कोटला चुंगी चौराहे पर लगने वाले मंगल बाजार को स्थानान्तरित करने की बात प्रमुखता से रखी।  

महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि कोटला चुंगी के पुल के नीचे मंगल बाजार लगता है, उसके कारण पीडी जैन मार्केट पिट गया। मंगल बाजार लगाने वाले 80 प्रतिशत व्यापारिक बाहर के आते हैं। व्यापारियो ने एक स्वर में मंगल बाजार को किसी ओर स्थान पर सिफ्ट करने की बात नगर विधायक के समक्ष रखी। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कोटला चुंगी पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को लगाने के लिए स्थान देखा जा रहा है, जल्द ही इसको किसी दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जायेगा।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष अलकार चौधरी, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, दुष्यन्त यादव, आकृति सहयोगी, विकास लहरी, अजीत लहरी, विकास जैन, जितेंद्र कुमार जैन, बबीता शर्मा, शांतिलाल शर्मा, अंकित जैन, लकी वर्मा, दुष्यंत यादव, मायूस गर्ग, नीरज यादव, ध्रुव शर्मा, राहुल चौहान, राकेश शर्मा, रामगोपाल बजाज, बृजेश कुमार, गौरव गुप्ता, आशीष झा, प्रांजल जैन, बॉबी गुप्ता, संदीप अग्रवाल, विष्णु झा, अर्जुन कुमार, अमर कुमार, हर्ष कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, राहुल अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल, अरविंद जैन, विमल बंसल, कृष्ण यदुवंशी, सोनू अग्रवाल, शिव राजपूत, योगेंद्र कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।