फिरोजाबाद: मंगलबाजार के विरोध में पीडी जैन मार्केट 25 को रहेगा बंद

फिरोजाबाद: मंगलबाजार के विरोध में पीडी जैन मार्केट 25 को रहेगा बंद

फिरोजाबाद। पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि दुकानदारो पर कोटला चुंगी चौराहे पर पुल के नीचे लगने वाले मंगलबाजार से मार्केट के दुकानदारों पर असर पड़ रहा है। बिक्री ठप्प हो रही है, जिससे दुकानदार भूखमरी की कगार पर पहुंच गये है। 

महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि 25 नवम्बर प्रातः से दोपहर 12 बजे तक सामूहिक रूप से बाजार बंद रहेगा। बलवीर सिंह ने कहा कि मंगल बाजार में हज़ारों की तादात में व्यापारी फड़ लगाते है, मंगल बाजार के फड़ लगाने वालों को सनुचित व्यवस्था कराते हुए चार हिस्सों पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में वितरण कर दिया जाए, इससे भीड़ भी कम होगी।

बैठक में अजय भारद्वाज, विकास जैन, शांतिलाल शर्मा, बच्चू सिंह, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, पवनकांत वर्मा, कप्तान सिंह, राहुल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, संजय जैन, छोटेलाल, प्रेमपाल, गोपाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, उपदेश कुमार, सुरेश चंद्र, अमल बंसल, गुरुदेव सागर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।