फिरोजाबाद: मंत्रोच्चारण के मध्य हुआ तुलसी सालिगराम का विवाह

- महिलाओं ने ढोलक की थाप पर गाए मंगल गीत

फिरोजाबाद: मंत्रोच्चारण के मध्य हुआ तुलसी सालिगराम का विवाह

फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी पर तुलसी सालिगराम का विवाह मंत्रोच्चारण के मध्य संपन्न हुआ। एकादशी से ही शादी विवाहों का शुभारंभ हो जाता है।

मोहल्ला चौबान स्थित मोहन दे माता मंदिर में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर उठो देव  बैठो देव, दूध कटोरा पियो देव कुवारों के ब्याह होएं एवं दूल्हा शालिग्राम तुलसा बनी रे दुल्हनिया मांगलिक गीत ढोलक, मंजीरों के साथ मंगल गीत गाएं गए। सुहाग के श्रृंगार का सामान, साड़ी, बिंदी, चूड़ियां दान की। मंदिर के पुजारी पंडित रामदास भारद्वाज ने मंदिर में विराजमान मोहन दे मां को नई पोशाक पहना आकर्षक श्रृंगार किया।

वही शालिग्राम को दुल्हा की पोशाक पहना और तुलसी को लाल चुनरिया उड़ा दुल्हनिया सा रूप दे शादी की। रस्म विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण का उच्चारण करते हुए पूरी कराई। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, प्रतिमा चतुर्वेदी, सौम्या, चमेली देवी, लक्ष्मी गुप्ता, श्रेया, सरिता, पारूल, दीपा चतुर्वेदी, छवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे।