फिरोजाबाद। विकास भवन के एनआईसी हॉल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए डीएम रमेश रंजन के निर्देशन में बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उनकी परीक्षा भी सम्पादित हुई।
सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बीएलओ के दायित्वों की व्याख्या करते हुए सभी मास्टर ट्रेनर्स को नवीन जानकारियां साझा कीं। जिसमें बीएलओ को गणना पत्रक की दो प्रतियां बनानी होगीं। एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता ने निर्वाचक के अर्हता एवं अनर्हता पर चर्चा की। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया।
मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कुमार जैन ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को सभी अधिकारियों के दायित्वों की चर्चा करते हुए बताया कि बीएलओ को निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए दिए गए क्षेत्र में घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य करना है। इसके साथ ही उन्होंने परिवर्धन सूची, संशोधन सूची और विलोपन सूची के संलग्नक 16, 17 और 18, आलेख्य के प्रकाशन प्रपत्र 1, दावे एवं आपत्ति प्रपत्र 2, 3, 4, 5 एवं उसकी रसीद प्रपत्र 6 की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी महत्वपूर्ण तिथियों एवं आम जनमानस के लिए निर्वाचक नामावली के लिए प्रकाशन 15 जनवरी 2026 तक का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एम पी सिंह, पंकज भारद्वाज, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, विश्वास भारद्वाज, कुंवर पाल, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार, अंकित खंडेलवाल, ज्ञानेश त्रिपाठी, अंजय जैन, प्रशांत जैन , नितिन जैन, ब्रजभवन पाण्डेय, ध्रुवकान्त तिवारी, विजय पाल, सुधीर वर्मा, हिमांशु शर्मा, निशांत जैन, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, रतन सरोज, मुकेश पिथोरा, रंजीत सिंह, सीताराम सिंह, सत्यपाल सिंह, डॉ दिनेश चाहर, हरिश्चंद्र मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।