फिरोजाबाद: मतदाता पुनरीक्षण कार्य चार से, सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ को दिया प्रशिक्षण

फिरोजाबाद: मतदाता पुनरीक्षण कार्य चार से, सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ को दिया प्रशिक्षण

फिरोजाबाद। मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चार नवम्बर से शुरू होगा जिसके लिए 206 सुपरवाइजर, 5 ईआरओ, 30 एईआरओ का प्रशिक्षण 200 सैय्या अस्पताल के हॉल में दिया गया। 

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एआरओ एवं एईआरओ और सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से करे, ताकि एसआईआर की प्रक्रिया को संपन्न किया जा सके। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही देखी गई, तो निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाऐं, मतदेय स्थल का नाम भी अद्यतन दर्ज किया जाएगा। प्रतिदिन कम से कम 50 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम अश्वनी कुमार जैन, अशोक कुमार अनुरागी और हिमांशु शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।