फिरोजाबाद: मतदाता सघन पुनरीक्षण अभियान के महानगर संयोजक बने डॉ एसपी लहरी

-अवधेश पाठक को शिकोहाबाद, दीपक गुप्ता कालू को फिरोजाबाद संयोजक की मिली जिम्मेदारी

फिरोजाबाद: मतदाता सघन पुनरीक्षण अभियान के महानगर संयोजक बने डॉ एसपी लहरी

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर की संतुति पर सेवा पखवाड़ा अभियान जनहित सेवा में सफल होने पर डॉ एसपी लहरी को मतदाता सघन पुनरीक्षण अभियान का महानगर संयोजक, महामंत्री अवधेश पाठक को विधानसभा शिकोहाबाद, दीपक गुप्ता कालू को विधानसभा फिरोजाबाद का संयोजक नियुक्त किया। महामंत्री संगठन धर्मपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अभियान को बूथ स्तर पर पहुंचने के लिए, अवैध मतदाताओं के नाम हटवाने तथा नए मतदाताओं के नाम वृहद स्तर पर जोड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।