फिरोजाबाद: माथुर वैश्य महासभा का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

-फिरोजाबाद क्लब में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतर्गत माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद फिरोजाबाद मंडल के तत्वाधान में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी अनुराधा परविार सहित मौजूद रही। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 70 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमसा ने उपचार व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इसी श्रृंखला में असहाय महिला सहायता में लता गुप्ता, मधुर लता गुप्ता एवं 70 महिलाओं को तीन हजार रू. की सहायता राशि प्रदान की गई। दिव्यांग सहायता में के रूप में परिषद द्वारा एक महिला को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।


कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे अपने समाज में आकर अपने घर जैसा माहौल और अपनापन महसूस हुआ। अपने घर पर आकर मैंने अजिको का अपना प्यार देखकर मैं अभिवृत्ति हो गया हूं। साथ ही कहा कि माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद द्वारा विकलांग सहायता, मेधावी छात्राओं को सम्मानित और दिव्यांग सहायता के रूप में यहां पर आर्थिक सहायता व उपहार देकर उनको सम्मानित किया गया है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजाबाद क्लब में मंडल अध्यक्ष राकेश मेरोठिया एवं संचालन मुकेश कुमार गुप्ता मामा ने किया।इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता वाराणसी, राष्ट्रीय महासचिव मंत्री सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्षवर्धन तिरूपुर, केंद्रीय महिला मंडल मनोरमा गुप्ता, मंडल मंत्री राजीव गोला, नगर आयोजन उमाशंकर गुप्ता, शंकर गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, सोनू टाइगर, गीता माहेश्वरी अलंकार, साधना गुप्ता तिरूपुर आदि मौजूद रहे।