फिरोजाबाद। सिटी सोसाइटी ने 17 वार्षिक सर्वधर्म मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 400 छात्र को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद अतिथियों हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के लगभग 400 छात्र-छात्राओं को रेनबो एडमिशन के डायरेक्टर विशाल चैहान, डाॅ मयंक भटनागर, डाॅ नंदनी यादव, झा क्लासेस के डायरेक्टर शिव शंकर झा, प्रियंका जैन ने प्रशस्त्री पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। समिति सचिव असलम भोला ने सभी का आभार प्रकट किया।