फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा लगाए गए मेगा कैंप में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निस्तारण कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में बकाएदारों से 18 हजार रू जमा कराए गए। चेकिंग में चार घरों में बिजली चोरी पकडी गई। भुगतान न करने वाले डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को काट दिया गया।
नसीरपुर उपकेंद्र पर मंगलवार को मेगा विद्युत शिविर में 55 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 30 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। 11 खराब मीटर बदलवाए गए। चार ग्रामीणों के नए कनेक्शन स्वीकृत कर, चार का लोड बढाया गया। शिविर में एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह, सहायक अभियंता मीटर मनोज कुमार गुप्ता, अवर अभियंता रंजीत सिंह, सुमित सिंह बिलिंग क्लर्क, समस्त लाइन स्टाफ नसीरपुर मौजूद थे।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल के निर्देशन में एक्सईएन अमित कुमार नेतृव में एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह ने टीम के साथ गांव सलेमपुर में लगाए गए शिविर में बकाएदारों से 5 लोगो से 18 हजार रू जमा कराए। विजिलंेस, विद्युत विभाग की टीम ने घर घर चेकिंग की। जिसमें चार स्थानो पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। डेढ़ दर्जन बकाएदारों 8.50 लाख के बकाए पर कनेक्शनों काट दिया गया। टीम में जेई राम यज्ञ, विवेक नारायण सिंह, किशन कुमार, निखिल कुमार, संविदा कर्मी उपस्थित रहे।