फिरोजाबाद: मेहंदी एवं दौड़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में कमला नेहरू इंटर कॉलेज में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। 

विगत दिनों वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कमला नेहरू इंटर कॉलेज बोधाश्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को आज विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, आरती द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय, दौड़ प्रतियोगिता में कान्हा प्रथम, हनी द्वितीय, सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित विद्यार्थी, मनोज कबीर, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, सुनील शंखवार, रामकुमार शंखवार, सुनील, जॉनी कोहली, शांतिदास शंखवार, संजू पत्रकार आदि उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक भगवान दास शंखवार प्रधानाचार्य ने किया।