फिरोजाबाद। पंडित मुरारीलाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला अधिवक्ताओं, आंगनवाडी कार्यकत्री, सहायक अध्यापिका मौजूद रही।
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हे बेहतर शिक्षा, सुरक्षा दी जाए। एसडीओं सदर सत्येन्द्र सिंह, सीओ सदर चंचल त्यागी, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर महिला का कोई समस्या है, तो 1039 पर पर कॉल करे। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अपरिचित को अपना मित्र न बनाएं और ना ही अपनी निजी जानकारी साझा करें। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी जैन किया। धन्यवाद ज्ञापित संस्थान के डायरेक्ट मनोज गर्ग ने किया।

