फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के सेंट्रल चैराहा पर सोमवार को मोबाइल चोरी की घटना ने लोगों का ध्यान खींच लिया। यहां स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड नामक दुकान से एक युवक मोबाइल चोरी करने की कोशिश में रंगेहाथ पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, न्यू मोबाइल वर्ल्ड के मालिक मोहम्मद शेबू की मोबाइल की दो दुकानें अगल-बगल में हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आधे घंटे पहले भी दुकान पर आया था और इधर-उधर देखने के बाद चला गया। इसके बाद वह फिर आया और मौका पाकर काउंटर पर रखा एक मोबाइल उठाकर भागने की कोशिश करने लगा। दुकान स्वामी को पहले से ही उसके व्यवहार पर शक था।
उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें युवक की हरकत साफ दिखाई दी। जैसे ही आरोपी ने मोबाइल उठाया, दुकान स्वामी ने उसे पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और आरोपी युवक को देख हड़कंप मच गया। लोगों ने भी दुकान स्वामी का साथ दिया और आरोपी को घेर लिया। इसके बाद सूचना थाना दक्षिण पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया। दुकान मालिक मोहम्मद शेबू ने बताया कि आए दिन उनकी दुकान पर चोरी की कोशिशें होती रहती हैं, इसलिए उन्होंने दोनों दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस बार कैमरों की बदौलत चोरी की वारदात समय रहते पकड़ में आ गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
इस घटना के बाद इलाके के व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। उनका कहना है कि चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं और पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है। वहीं, लोगों ने दुकान मालिक की सजगता की सराहना की है कि उसकी सतर्कता से मोबाइल चोरी होने से बच गया।