फिरोजाबाद: मुख्य अभियंता ने अधिकारियों की लगाई क्लास

-नगर के आठ फीडरों की स्थिति दयनीय सुधारने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद: मुख्य अभियंता ने अधिकारियों की लगाई क्लास

फिरोजाबाद। नगर में विद्युत विभाग के आठ फीडरों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। इनमें सुधार लाने के लिए मुख्य अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र समस्या से निराकरण कराए।
एसएन विद्युत सबस्टेशन पर आयोजित बैठक में मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश, अधीक्षण अभियंता शहर मागेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आगामी त्यौहारों को मद्दे नजर रखते हुए विद्युत आपूर्ति निर्बाध देनी है। नगरीय वितरण खंड प्रथम के अंर्तगत दो क्लस्टर चयनित किए गए है। जिनमें आठ फीडरों की स्थिति काफी खराब है। इन फीडरों पर लाइन लॉस, समय से बिलों का भुगतान नही हो पा रहा है।

उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन फीडरों की दशा सुधारने के लिए आगामी दो माह में कार्य कराया जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए है। उपभोक्ताओं से समय से बिल से जमा कराए जाएगें। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर होगा।

बैठक में एक्सईएन कालीचरण शोभा, एसडीओं सुनील कुमार, दशरथ सिंह, उदयवीर सिंह, रजत शुक्ला, जेई आशुतोष शुक्ता, अवनीश कुमार, रंजीत सिंह, जय सिंह, डोरीलाल, बबलू गौतम, मुन्नाबाबू, आलिम हुसैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।